Search
Close this search box.

अंतर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक कमेटी के अध्यक्ष बने रंजीत जायसवाल ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

21वा अंतर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष बने रंजीत जायसवाल

विजेता टीम को नगद 35000 उपविजेता टीम को नगद 25000 रूपये का इनाम दिया जायेगा

15 दिसंबर से प्रारंभ होगा ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ।

पंकज सिंह

म्योरपुर (सोनभद्र) । खेल मैदान मे होने वाली पुरुष ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक मु. अजीम के अध्यक्षता मे रखी गयी जिसमे पंकज सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु रंजीत जायसवाल का नाम लिए जिसे सभी लोगो ने एक साथ अपना समर्थन दिया उपाध्यक्ष मु0 वकील, अमित रावत, मिडिया प्रभारी एव उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पंकज सिंह को दी गयी कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रमोद अग्रहरी को दी गयी महासचिव रामचंद्र रौनियर व सचिव मु0 अजीम तथा राजन गुप्ता को बनाया गया मंत्री गौरी गुप्ता तथा राकेश गुप्ता(पप्पू) को बनाया गया ।

कमेटी के अध्यक्ष रंजीत जायसवाल ने बताया की इस वर्ष थ्रीस्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे 21वा अंतर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे विजेता टीम को नगद 35000 (पैतिस हजार) रूपये एव उपविजेता टीम को नगद 25000 (पच्चीस हजार रूपये) दिए जायेंगे इस दौरान समसाद अली, नागेंद्र, अमित रावत, गौरी गुप्ता, प्रमोद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat