संचारी रोग की सपथ के बाद विद्यालयों में निकाली गई रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

O- बच्चों ने स्वच्छता के लगाए नारे

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सपथ ली और बच्चों ने गांव में जागरूकता को लेकर रैली भी निकाली।

विकास खण्ड बभनी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए।विभाग के निर्देश पर बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा में बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सपथ ग्रहण किया।इसके बाद ग्रामीणों के जागरूकता के लिए रैली निकाली गई रैली में बच्चों संचारी रोग नियंत्रण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।इस दौरान बच्चों ने हम-सब ने ठाना है संचारी रोग भगाना है, स्वस्थ हाथ स्वच्छ जीवन के नारे लगाए, जागरूकता से संचारी रोगो पर रोकथाम लग सकता है।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय असनहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहर,प्राथमिक विद्यालय देवरिहवा, प्राथमिक विद्यालय असनहर द्वितीय , प्राथमिक विद्यालय नवा टोला, कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक सामिल रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?