अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल विधानसभा क्षेत्र के घोरावल कस्बे में स्थित एक निजी लान में जीएसटी रिफॉर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह के द्वारा बड़े दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यवसायियों से जीएसटी बचत उत्सव सम्मेलन पर संवाद किया गया। वही जीएसटी सम्मेलन के बारे में विस्तार से जीएसटी कमिश्नर रितेश मिश्रा व योगेश द्विवेदी ने जीएसटी के लाभ के बारे में विस्तार से व्यापारियों से चर्चा किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अनिल सिंह द्वारा बताया कि जीएसटी बचत उत्सव से रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों पर टैक्स घटने से आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिल रही है और बाज़ार में भी नई ऊर्जा आई है। छोटे दुकानदारों को अब अपना कारोबार और सरल व सुगम लग रहा है। व्यापारी वर्ग समाज और अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ है। उनका सम्मान और सुरक्षा ही क्षेत्र की तरक्की और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सबसे अहम कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों से व्यापार जगत में भरोसा और आत्मविश्वास दोनों
कार्यक्रम संयोजक के नाते रहना हुआ।
इस मौके पर अजीत रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा काशी
प्रान्त व सदर ब्लाक प्रमुख द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर घोरावल मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता व अन्य नेता व व्यापारी मौजूद रहे।







