अमित मिश्रा
म्योरपुर (सोनभद्र)। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने आश्रम मोड़-दुद्धी मुख्य मार्ग पर झारो गांव स्थित रेलवे अंडरब्रीज को जलभराव में तब्दील कर दिया है। अंडरब्रीज के नीचे बरसात का पानी भर जाने से दोपहिया और चारपहिया वाहनों का गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। इससे रोजाना दुद्धी आने-जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय वाहन चालकों ने बताया कि पानी भरने से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाती है। कई बार विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को भी इससे दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। राहगीरों ने कहा कि इस जलभराव के कारण हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों और यात्रियों ने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों और जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाए। उनका कहना है कि अगर पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। फिलहाल स्थानीय लोग स्वयं पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान प्रशासनिक स्तर पर ही संभव है।







