मलेरिया,डेंगू व डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियो से बचाव व जागरूकता के लिए निकाली गयी रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्र

सीएमओ कार्यालय से रैली को सीडीओ ने हरी झण्डी दिखा किया रवाना

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर 31 अक्टूबर तक की रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी ने रवाना किया।  रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता, रोग मुक्त जीवन, स्वस्थ्य पर्यावरण, स्वस्थ्य जीवन बुखार आने पर क्या करे क्या ना करें, का संदेश लेकर आशा, आंगनबाड़ी, नर्सिंग छात्र एवं सफाई कर्मियों ने नगर का भ्रमण किया।

संचारी रोग अभियान तहत मलेरिया – डेंगू डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता के उद्देश्य से 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर  तक दस्तक अभियान जनपद में चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी अभियान के अंतर्गत 11 विभाग आपसी समन्वय के द्वारा कार्य करेगे। जबकि दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी बहुएँ घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया, फाइलेरिया रोगियों कुपोषित बच्चों एवं मच्छर प्रजनन स्थल वाले घरों की सूची बनाएँगी।


अभियान में जिला कार्यकम अधिकारी आईसीडीएस समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व समस्त कर्मचारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र , साई नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, धर्मेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, आरके सिंह, अनिल दूबे, कुमार शुभम, देवाशीष पाण्डेय, मनोज, पुष्पेन्द्र, सभाजीत प्रसाद इत्यादि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?