रिपोर्टर वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाने से सटे हनुमान मंदिर के प्रांगण मे सन क्लब सोसाइटी की बीते रविवार को देर शाम को हुई बैठक में सन क्लब सोसायटी के द्वारा हर वर्ष छठ पूजा के पावन पर्व पर कराये जा रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ-साथ क्षेत्र में सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित करने के लिए नये पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
पदाधिकारियों के चयन मे अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, संयोजक अजय कुमार गुप्ता, उप संयोजक अविनाश अग्रवाल को बनाना गया है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने बीते सत्र के आय-व्यय का लेखा- जोखा पेश किया। नए अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थानीय इलाके मैं सतत वाहिनी नदी के तट पर क्लब सोसाइटी द्वारा पूजा स्थल पर विशाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है, उसे और भव्य तरीके से सभी लोगों के सहयोग से कराया जाएगा।
अगले बैठक में कार्यकारणी सदस्य का चयन होगा इस मौके पर वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार,सुमन गुप्ता, ओम प्रकाश रावत लवकुश चंद्रवंशी, डीसी गुप्ता, संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सत्यम जायसवाल, अक्षैयवर केशरी, विक्की, कार्तिक चंद्रवंशी, राजकमल, आंनद द्विवेदी, संजय द्विवेदी, अमित केशरी, समेत क्लब के अन्य लोग मौजूद थे।