Search
Close this search box.

26 फरवरी से 6 मार्च तक होगी रासलीला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नौ दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला के आयोजन को लेकर हुई बैठक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता व धर्म, को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांके बिहारी सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा वृंदावन की विश्व प्रसिद्ध रासलीला का मंचन नगर के रामलीला मैदान में होगा जिसकी तैयारी को लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर में बैठक आहूत की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राम प्रसाद यादव ने बताया कि 26 से 6 मार्च 2025 तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक श्री कृष्ण की रासलीलाओं का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, बाललीला, माखन चोरी, पूतना वध, कंस का अत्याचार व लठमार होली सहित श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन कलाकारो द्वारा किया जाएगा।


बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पदाधिकारीयो का भी सर्व समिति से चयन किया गया जिसमें सचिन गुप्ता को अध्यक्ष, महामंत्री धीरज जलान, कोषाध्यक्ष बचाऊ पांडे को बनाया गया।
बैठक का सफल संचालन प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, पवन जैन, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेश बाबू, मनोज सिंह, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विधु शेखर, सन्नू केसरी, हर्षवर्धन, बृजेश शुक्ला, अनिल पाण्डेय सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat