जन शिकायतो का त्वरित करे निस्तारण, अनावश्यक उच्चाधिकारियों का चक्कर न लगाए पीडित: पुलिस अधीक्षक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सभी थानाध्यक्ष जनता की प्राप्त शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे ताकि गरीब पीड़ित व्यक्ति को दूर दराज से जनपद मुख्यालय का चक्कर न काटना पड़े। इसके साथ ही समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा जन शिकायतो को सुना जाय। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की सुनते समय कहा।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ितशिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालयथाना पर जनसुनवाई करते हुए प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?