



अमित मिश्रा
सोनभद्र । शादी-विवाह के सीजन में निजी स्कूल बसों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर निजी बस संचालकों ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में संचालकों ने बुधवार को एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और स्कूल बसों से बरात ले जाने की प्रथा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि लगन के दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों—रामगढ़, खलियारी, घोरावल, शाहगंज, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा और चोपन—में स्कूल बसों का गैरकानूनी ढंग से बारातों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे न केवल नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है।
एसोसिएशन का कहना है कि अप्रैल और मई में स्कूलों के हॉफ टाइम के कारण स्कूल बस संचालक अपने वाहनों को शादी-पार्टियों के लिए किराए पर दे रहे हैं, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के खिलाफ है।
संचालकों ने एआरटीओ से अपील की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को इस बाबत स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।