प्रयागराज ने एक तरफा मुकाबले में भदोही को दस विकेट से हराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विधायक खेल महाकुम्भ के तेरहवें दिन  भदोही और प्रयागराज के बीच विकास मिश्रा और शिबू चौबे के द्वारा पास कर कर मैच का शुभारम्भ किया गया। भदोही की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट हो गई, भदोही के तरफ से दीपचन्द तीन छक्के और एक चौके की मदद से 19 बॉल पर 29 रन की पारी खेली तो वही आमिर ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 बॉल पर 19 रन बनाए। प्रयागराज की तरफ से मोहम्मद अंजी ने 2.3 ओवर में आठ रन देखकर तीन विकेट चटकाए तो वही चंद्रभान तीन ओवर में दो विकेट चटकाए।

वही प्रयागराज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला कर इस टूनामेंट के आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रयागराज की तरफ से 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 बाल पर 62 रन तो वही उनका साथ देते सहजान ने 21 बाल पर 29 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

समीर को नवल वाजपेई जी और विकास मिश्रा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Comment

496
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।