दुद्धी के प्रथम चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल का निधन,नगरवासी शोकाकुल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी(सोनभद्र):नगर पंचायत दुद्धी के प्रथम चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल का मंगलवार की शाम अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।
इस बाबत चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल के अनुज मनोज जायसवाल ने बताया कि आज अचानक उनकी तवियत बिगड़ी तो उनका प्राथमिक उपचार के बाद,वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी जाते वक्त राबर्ट्सगंज में उनकी सांसे थम गई।उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजन उनका पार्थिव शरीर लेकर वापस घर लौट आये।
ज्ञातव्य हो कि हर दिल अजीज गोपाल दास लगातार दो बार और उनकी पत्नी मंजू जायसवाल एक बार नगर चेयरमैन का पद सुशोभित कर चुके हैं।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।