राजनीति: जिला पंचायत अध्यक्ष डमी के सवाल पर सांसद-एमएलसी आमने सामने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सूबे की राजनीति मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर गर्म है तो वही जनपद की राजनीति आज उस वक्त गर्म हो गयी जब जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने अपना दल एस की जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल को डमी बताया और एक जनप्रतिनिधि के द्वारा जिला पंचायत को चलाने का आरोप लगाया। सपा सांसद के इस आरोप पर मिर्जापुर – सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा दूसरे जनप्रतिनिधि को डमी कहे इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नही हो सकता है।

वही सपा सांसद द्वारा जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ो रूपये का घोटाला जिला पंचायत में किया गया है,इसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष को डमी बताते हुए कहा कि आप सब जानते है कि जिला पंचायत कौन चला रहा है और किसकी कितनी चलती है।

समाजवादी पार्टी के सांसद ने मीडिया के द्वारा जिला पंचायत कौन जनप्रतिनिधि चला रहा है के सवाल पर बार बार यही कहा गया कि उस जनप्रतिनिधि का नाम आप सब जानते है हमसे नही कहवाये।


इस आरोप पर एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी की औकात नही जो भ्रष्टाचार कर सके ,जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?