चोरी की स्कूटी , तमंचा समेत पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश घायल गिरफ्तार , दूसरा फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धीरज शर्मा

गाजियाबाद। जनपद के थाना लोनी पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त को 16/17 जुलाई 2024 की रात्रि में मुठभेड़ के दौरान घायल गिरफ्तार किया है , इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 देशी पिस्टल .32 बोर नाजायज , एक जिंदा कारतूस .32 बोर व 02 खोखा कारतूस .32 बोर , स्कूटी सफेद रंग व मौके से एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

थाना लोनी एसीपी सूर्यबली मोर्या ने बताया पकड़ा गया बदमाश विनय तोमर उर्फ तोपेश निवासी लोनी गाजियाबाद है । 16/17 जुलाई 2024 की रात्रि में चेकिंग के दौरान निठौरा अन्डर पास के पास एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियो को चेकिंग के दौरान रोका टोका तो ये दोनों व्यक्ति अपनी स्कूटी को लेकर बायी तरफ रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़कर भागने लगे और पुलिस पार्टी ने इसका पीछा किया तो इनकी स्कूटी भगाते समय फिसल कर गिर गयी और इन दोनों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम द्वारा भी अपने आत्म रक्षार्थ फायर किये गये जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश रात के अधेरे का फायदा उठाते हुये रेल की पटरी के किनारे भागने मे कामयाब हो गया घायल बदमाश ने मौके पर पूछताछ में अपना नाम तोपेश उर्फ विनय तौमर पुत्र नवीन तौमर निवासी 349 गीतांजली विहार गली नं0 7 नवीन कुंज थाना लोनी गाजियाबाद बताया तथा पूछताछ पर बताया कि बीते 12 जुलाई की रात को मैने और मेरे साथी योगी उर्फ यश शर्मा पुत्र सतीश ग्राम बंथला थाना लोनी गाजियाबाद ने सर्वोदय नर्सिंग होम निकट बंथला फ्लाई ओवर पर जान से मारने की नियत से फाइरिंग की थी तथा यह जो स्कूटी मेरे पास से बरामद हुई है मैने और मेरे साथी योगी ने श्याम अस्पताल ग्राम नगर के सामने से बीते 28 जून को चोरी की थी । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment