वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पर शुक्रवार को शासनादेश के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के अगुवाई में थाना पर मौजूद कई उप निरीक्षक व दर्जनों पुलिस द्वारा थाने से होते हुए रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, मुडिसेमर तिराहा व काली मंदिर तक सड़क पर रन फार यूनिटी के तहत दौड़ लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने इस मौके पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल लौह पुरुष के नाम से भी जाने जाते थे उनके समय से ही हमारे देश की संविधान व व्यवस्था में काफी सुव्यवस्थित व मजबूत गति से बढ़ता चला रहा है







