Search
Close this search box.

नैकाहा के जंगलों में पुलिस ने की सघन कांबिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय पुलिस ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के नैकाहा, नकतवार,मझिगवा और पड़रछ के जंगलों में सघन कांबिंग की।थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डे के नेतृत्व में नैकाहा, नकतवार,मझिगवा और पड़रछ के जंगलों में भारी पुलिस बल के साथ मिलकर सघन कांबिंग की गई वही कांबिंग के दौरान संदिग्धों से पूछताछ भी की गई साथ ही जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगो से उनका हाल जाना वहीं लोगो को जागरूक करते हुए निडर रहने को कहा उन्होंने कहा की किसी तरह का अगर कोई संदिग्ध आपको दिखे तो आप पुलिस को तुरंत सूचना देवे किसी से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस हमेशा ही आपके सहयोग में तत्पर है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए लगातार आगे भी कांबिंग होती रहेगी।वही पड़ोसी राज्य झारखंड में आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है और झारखंड यूपी के बार्डर इलाकों पर भी संदिग्धों पर लगातार नजर रख रही है साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है जिससे किसी भी तरह के अराजक तत्वों को बार्डर पर प्रवेश न मिल सके।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat