Search
Close this search box.

पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो बाइक चोर को तीन बाईक के साथ किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तीन बाइक के साथ, पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार

अमित मिश्रा

0 सदर कोतवाली में सिटी सिओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा

सोनभद्र। सदर कोतवाली परिसर में सोमवार को चोरी हुए अंतर्जनपदीय बाईक गिरोह का हुआ पर्दाफाश सिटी सिओ डॉक्टर चारू द्विवेदी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया गया खुलासा। सिओ ने बताया कि
थाना राबर्ट्सगंज जनपद पुलिस को मिली बडी सफलता अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में विगत दिनों में हो रही लगातार मोटर साइकिल घोरियों का खुलासा करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में दिनाक 24/11/2024 समय लगभग 17.58 बजे एसओजी टीम एवं राब‌र्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राख्गज रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे क्रासिंग से पहले सफेद चोरी की अपाचे मोठसा० चेचिस नंD MD63AE87M2F09496 पजीकराण स0 UP67ADB937 पर सवार दो व्यक्तियो 1. दीपक यादव पुत्र देवनाराय यादव निवासी चोपन थाना चौपन सोनभद्र तथा 2. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल नि० चोपन गांव थाना चोपन सोनभद्र को पकड लिया गया तथा पकड़े गये अभिठगण की निशानदेही पर अन्य 02 अदद चोरी गयी नो० सा0 1. पल्सर काला लाल 125 CC चेचिस नं0 MD2B68BXBPPC03264, पजीकरण सD UP63AZ7692 2. बजाज पल्सर काला हरा 125 CC चेचिस नंD MD2868BX0MRC35674 मो० सा० UP64AQ4355 को बरामद किया गया उपरोक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह तीनो मोटर साइकिल चोरी की है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 895/2024 धारा 317(2), 317 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक 24.11.2024 समय 17.58 बजे रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे क्रासिंग से पहले बरामद किया गया
पूछताछ में बताया कि पल्सर को खैराही से और आगे मिर्जापुर की तरफ जाकर दाहिने मुड़कर रेलवे लाईन पार कर किसी गाँव से करीब 15-20 दिन पूर्व चोरी करना बताया गया उक्त मो० सा० बेचने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 कमलनयन दूबे , मनीष कुमार, मदन कुमार , सतीष पटेल अजीत यादव अजीत कुमार , प्रेमप्रकाश चौरसिया टीम रही।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat