पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। चकरघट्टा पुलिस ने औराही गांव के पास एक चोरी की बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर दलजीत उर्फ हसनू को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि जब पुलिस ने उसे रोका, तो उसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की थी।

पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और उसके पास कोई साधन नहीं था, इसलिए उसने सोनभद्र, चुर्क के ग्राम बबुरी से बाइक चुरा ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि दलजीत पर पहले से नौ मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस नें अभियुक्त दलजीत उर्प हसनू को धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।