संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। चकरघट्टा पुलिस ने औराही गांव के पास एक चोरी की बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर दलजीत उर्फ हसनू को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि जब पुलिस ने उसे रोका, तो उसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की थी।
पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और उसके पास कोई साधन नहीं था, इसलिए उसने सोनभद्र, चुर्क के ग्राम बबुरी से बाइक चुरा ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि दलजीत पर पहले से नौ मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस नें अभियुक्त दलजीत उर्प हसनू को धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।