मारपीट व फायरिंग करने वाले चार मनबढो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में शीतला मन्दिर चौक पर बीती रात पुलिस द्वारा शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान शीतला चौक के पास मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शान्ति भंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई किया गया है।


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शीतला चौक पर शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शांति भंग करने पर धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 324(4), 109(1) भारतीय न्याय संहिता व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले में पुलिस ने  राजाबाबू सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज, जनमेजय सिंह पुत्र शिव गोपाल निवासी गोधईया थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर और नितीश उर्फ मिट्ठू पुत्र स्व0 रवीन्द्र निवासी ग्राम रौप चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज समय लगभग 13.35 बजे शीतला मंदीर के पास रॉबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक श्री शेषनाथ पाल, हेडकांस्टेबल अनूपचन्द्र दूबे, हेडकांस्टेबल भरतलाल यादव, कांस्टेबल अनिल गोड़ और कांस्टेबल राजहंस कुमार शामिल रहे।

    Leave a Comment

    634
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?