



अमित मिश्रा
न्यायिक अधिकारी एकादश ने सोनभद्र बार एसोसिएशन को किया पराजित
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। न्यायिक अधिकारी एकादश व सोनभद्र बार एसोसिएशन एकादश का सद्भावना क्रिकेट मैच विशिष्ट तियरा स्टेडियम में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन द्वारा टास कराकर खेल प्रारंभ किया गया।
इस मैच में न्यायिक अधिकारी एकादश ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20-20 ओवर के मैच में अधिकारी एकादश ने 9 विकेट पर 207 रन बनाकर अधिवक्ता एकादश को 208 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें अधिवक्ता एकादश 29 रन से पराजित हुआ।
न्यायिक अधिकारी एकादश विजयी हुए मैन ऑफ दी मैच सोनभद्र बार एसोसिएशन एकादश के शिवाजी को दिया गया शिवाजी ने 28 गेंद पर 73 रन बनाए तथा 4 ओबर में 21 रन देकर 4 विकेट भी लिये। बेस्ट बल्लेबाज अधिकारी एकादश की ओर से विहान वीर सिंह को दिया गया जिन्होंने 33 गेंद पर 45 रन बनाए तथा वेस्ट बालर का पुरस्कार अविनाश को दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिया।