पॉक्सो एक्ट मे वांछित बाल अपचारी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

कोन (सोनभद्र)। थाना कोन पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक संवेदनशील मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

जानकारी के अनुसार, थाना कोन क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी एक महिला ने 22 अक्तूबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी तीन वर्षीय पुत्री को ग्राम देवाटन निवासी करीब 15 वर्षीय एक किशोर बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मु.अ.सं. 227/2025, धारा 137(2), 65(2) बीएनएस एवं 5M/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी बाल अपचारी को 24 अक्तूबर को करबला-कोन मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?