अमित मिश्रा
0- जल जीवन मिशन का अधूरा काम बना खतरा, विभाग पर उठे सवाल
0- जल जीवन मिशन की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
म्योरपुर (सोनभद्र)। मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के ग्राम पंचायत रासपहरी में सड़क किनारे पड़े पाइप राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत बिछाने के लिए रखे गए ये पाइप पिछले एक महीने से सड़क किनारे ही पड़े हुए हैं, जिन्हें अब तक विभाग ने हटाने की जहमत नहीं उठाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों ने कार्य अधूरा छोड़ दिया और तब से लेकर अब तक पाइप सड़क के किनारे पड़े हुए हैं। इससे सड़क पर चलने वाले साइकिल सवारों, बाइक चालकों और पैदल यात्रियों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय ग्रामीणों रामनाथ, रामचंद्र, बेचन, राजेश, राजेंद्र, लछमन, बुधई राम, सुखदयाल और राहुल ने बताया कि शाम के समय दृश्यता कम होने पर कई बार वाहन इन पाइपों से टकराते-टकराते बचे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
ग्रामीणों ने विभाग से तुरंत पाइप हटाने और कार्य पूर्ण कराने की मांग की है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग की यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।







