



राजन
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम गांव के पास बीती रात में अनियंत्रित पिकअप ने विद्युत पोल में टक्कर मार दिया जिससे पोल टूटने से दर्जनों गांवों में छाया रहा वही अंधेरा का लाभ उठाते हुए चालक पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया।
सोमवार की रात घोरावल मिर्जापुर मार्ग स्थित कोटवा घीसाराम गांव के पास कलवारी से मिर्जापुर की तरफ जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर हाईटेंशन विद्युत पोल से टकरा गई जिससे सीमेंट का विद्युत पोल टूट गया। यह तो संयोग अच्छा था की विद्युत पोल का तार वाहन पर नही गिरा नही तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जाता।
सूचना मिलने पर मड़िहान पुलिस पंहुच पोल में फंसे वाहन को जेसीबी से हटवाया और थाने ले जाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस उमस भरी गर्मी में क्षेत्रवासियों को करवट बदलते रात गुजारनी पड़ी।
आज सुबह पानी के लिए लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, विद्युत कर्मियों के प्रयास दस घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर लोगो ने राहत की सांस ली। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता जगजीवन राम ने बताया की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है अब कोई समस्या नहीं है।