अमित मिश्रा
सोनभद्र। एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में शनिवार कों श्री कृष्ण भगवान की छठी पर हजारों श्रद्धांलुओं नें भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । इससे पूर्व स्थानीय महिलाओं नें भजन, सोहर गाकर सुख समृद्धि की कामना की। मेरे बाके बिहारी लाल तेरी जय हों..मोहनी सुरतिया मनभावन लागे..अन्य भजनों से परिक्षेत्र भक्तिमय हों गया।दूर दराज से आए पंडितों नें विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान कों स्नान कराकर छप्पन भोग लगाया। तत्पश्चात हवन कुंड में पूर्णाहुति दी गयी। उसके बाद आरती की गयी।
बीना कालोनी के साथ दूर दराज से आए ग्रामीणों नें भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद शरू हुई भंडारे रात तक चलता रहा। मंदिर के पुजारी अजय शास्त्री व विनय मिश्रा की देख रेख में छठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराने में मुख्य रूप से अखिलेश यादव, परशुराम कुशवाहा,श्याम कार्तिक तिवारी, अमन, नीरज सिंह , धर्मजीत सिंह, नन्दे, मदन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।