वाराणसी के शराब व्यवसायी की ददरी फाल में गिरने से हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद में संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध स्थित फाल पर शनिवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब परिजनों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ की फाल के पानी के बहाव में बहकर दरी में डूबने से हुई मौत।


संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध से निकले फाल में शनिवार की सुबह पत्नी, बच्चों व बहनोई के साथ पिकनिक मनाने गए 55 वर्षीय शराब कारोबारी अनिल रावत निवासी लहरतारा वाराणसी संतनगर थाना क्षेत्र स्थित ददरी बांध में पिकनिक मनाने गए परिवार के साथ फाल पर घूमते समय अचानक पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बहने लगे देखते ही देखते परिवार की आंखों के सामने दरी में चले गए बचाने बचाने की आवाज लगाते रहे लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था की वहां मौजूद सैलानियों ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई प्रशानिक तौर पर फाल पर बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से बहते हुए दरी में चले गए जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हों गयी।

परिजनों की सूचना पर पंहुची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाकर पीएचसी पटेहरा लेकर पंहुचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?