



अमित मिश्रा
खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पतंजलि योग समिति द्वारा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नवीन कृषि मंडी में मनाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र व स्वामी बाबा रामदेव द्वारा रचित पुस्तक देकर 21 जून के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।