



अमित मिश्रा
ग्यारहवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ 15 जून को
व्यक्ति व्यक्तिगत, सामूहिक योगाभ्यास का फोटो भारत सरकार की mygov पोर्टल पर प्रतिदिन कर सकते हैं अपलोड-जिलाधिकारी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित होगा। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्यारहवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के रूप में मनाये जाने सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक किया।
बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ थीम ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ रखी गयी है, योग के जरिये जनपद को स्वास्थ्य बनाने की कामना करते हैं। योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम अमृत सरोवरों व पार्कों में किया जायेगा। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक किया जायेगा।
जनपद में कार्यरत विभिन्न संस्थानों के सदस्यों व प्रशिक्षित योगा ट्रेनर के सहयोग से तहसील , ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग का कार्यक्रम किया जायेगा। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जून को कलेक्ट्रेट परिसर से किया जायेगा। योग सप्ताह के अंतिम दिवस 21 जून को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा।
जनपद में प्रमुख कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 21 जून को कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत, सामूहिक योगाभ्यास का फोटो भारत सरकार की mygov पर प्रतिदिन अपलोड कर सकते हैं।
‘‘अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के पहले योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने सम्बन्धी बैठके व योग करने की जगहों को सेक्टरवार प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जून को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के मौके पर सभी प्रतिभागियों को सुबह 5 बजे आमंत्रित किया जाये, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, योग प्रेमियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों आदि को आमंत्रित किया गया है।
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए योग के प्रतिभागियों को बैठने व योग करने के पर्याप्त जगह सेक्टरवार बनाने के साथ ही शुद्ध पेयजल, पार्किंग व्यवस्था तथा मेडिकल कैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, उन्होने कहा कि योग एक ऐसा साधन है, जिससे हर नागरिक बिना किसी खर्चें के निरोग रह सकता है।
उन्होंने जिले के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियोें के साथ ही आम नागरिकों का आहवान किया है कि ‘‘करो योग, रहों निरोग‘‘ को अपनाकर बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग हर इंसान को करना जरूरी है, योग करने वाले लोग न जल्द बीमार होते हैं और ना ही उनके उम्र का पता चलता है, जिससे साबित होता है कि सबसे कम समय में बिना किसी खर्च के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग एक अच्छा माध्यम है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ की तैयारियों से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहें।