सूरज
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस के ऊपर रखे सामान में लगी भीषण आग, बस की सवारियों ने कूदकर बचाई जान।
हाथरस(उत्तर प्रदेश)। जिले की सीमा में स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर हाइवे पर दौड़ती एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक भीषण आग लग गई।बस में सवार यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।अचानक बस में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। वही बस में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आपको बता दे कि दिल्ली के वजीराबाद से एक डबल डेकर बस बिहार के सिपोल जा रही थी। तभी सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मीढावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस के ऊपर रखे सामान में अचानक आग लग गई।बस की छत पर आग की लपटें उठती देख बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।