



वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकासखंड दूधी के अंतर्गत गांव जोरुखाड में कूड़ा डालने जा रहे सफाई कर्मी का ई रिक्शा सड़क पर पलट गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार
गिरवर प्रसाद पुत्र मुंद्रिका प्रसाद 42 वर्ष निवासी ग्राम जोरुखाड गांव में पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी है। वह अपने साथी शशी कुमार के साथ शुक्रवार को लगभग 12.30 बजे गांव में साफ सफाई कर ई रिक्शे में कूड़ा भरकर डालने जा रहे थे ।
गांव की सड़क के पास पहुंचा तो अचानक उसका रिक्शा पलट गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से उसे रिक्शे से निकाला गया।साथी शशी और ग्रामीण के सहयोग से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । पैर में गंभीर चोटें आई हैं अन्य साथी सफाई कर्मचारी की घटना की सुचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि हम लोगों के साथ शोषण हो रहा है हम लोग अभी ई-रिक्शा ठेला चलाने का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है हमलोगों से जबरजस्ती ई रिक्शा चलवाया जा रहा है। वहीं सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात विनय कुमार सिंह,जय प्रकाश, राजेश ब्लॉक में
बाबू बन कर आदेश जारी कर देते हैं। जो सफाईकर्मी ब्लॉक में बाबू बन कर कार्य कर रहे हैं, तीनों सफाई कर्मचारीयों को ब्लॉक से हटाया जाए। वहीं एडीओ से सैल फोन से बात हुई तो उन्होंने कहा की एक सफाई कर्मचारी घायल हुआ है। ई रिक्शा चलाने नहीं आ रहा था तो हमसे एक बार बात करनी चाहिए थी हम तुरंत प्रशिक्षण दिलाते ऊपर से आदेश है हर कर्मचारी को ई रिक्शा से कचरा ढोंना है। हम अपने तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर सुरेंद्र कुमार गौतम,बिनोद पासवान,राजेश रावत, सुरेश भारती,अजय कुमार ओझा, श्याम देव, धर्मनाथ, रमेश भारती, सुखलाल, नरेश, स्माइल अंसारी,शिव प्रसाद, अवधेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।