अमित मिश्रा
0 संस्था जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम सोनभद्र
0 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संचालित “
सोनभद्र । संस्था जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम, सोनभद्र और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित परियोजना “इम्पॉवर हर” के तहत समुदाय आधारित संगठन के सदस्यों की त्रैमासिक बैठक ग्राम पंचायत चकया में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आदि के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
संस्था के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में समुदाय का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, ताकि वंचित समुदाय और परिवार इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी सदस्यों को जागरूक करते हुए सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में योगदान देने का आह्वान किया।
इस बैठक में परियोजना निदेशक सरफुद्दीन, परियोजना प्रबंधक कुतुबुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक विजय प्रजापति, लेखा प्रभारी अनिश मौर्या, और कम्युनिटी मोबिलाइजर पूनम कुमारी, नीलम, सुमन, सुनीता, तथा रीमा विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने योजनाओं के प्रति अपनी समझ को विकसित किया और इनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के माध्यम से उपस्थित समुदाय सदस्यों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और इन योजनाओं के लाभ से वंचितों को जोड़ने के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा की गई।