



नौगढ़(चंदौली) थाना क्षेत्र के औरवाटाड़ गांव में एक दुखद घटना घटी, जिसमें आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के कारण परिवार में पति-पत्नी के बीच हिंसक झड़प हुई। 46 वर्षीय बुल्लू पुत्र (रामदिन) और पत्नी सुगवंती शनिवार रात से ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो रहा था, जो रविवार सुबह इस हद तक पहुंच गई कि बुल्लू गुस्से में आकर पास में रखे फावड़े से पत्नी के ऊपर हमला कर दिया।
घटना के दौरान हुआ हादसा
इस हमले में पत्नी सुगवंती के पैर पर चोट लगी, जिससे वो गिर पड़ी और फावड़ा वहीं रखा गोबर के ढेर पर गिर गया। गुस्से में बुल्लू जैसे ही अपनी पत्नी की तरफ बढ़ा, उसका पैर गोबर पर पड़ा और वह फिसल गया। इस दौरान फावड़े की धार पर सर के बल गिरने से सर में गंभीर चोट लग गई।

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल बुल्लू और उसकी पत्नी सुगवंती को तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पहुंचाया गया, जहां दोनों को चकिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुल्लू ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी सुगवंती का इलाज चल रहा है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक बुल्लू के परिवार में दो पुत्र, एक पुत्री और बूढ़े माता-पिता हैं। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ क्षेत्राधिकार आशुतोष त्रिपाठी और नौगढ़ थाना प्रभारी अमित सिंह और औरवाटाड़ चौकी के प्रभारी रामधनी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।