नर्सिंग की छात्राओं ने बनाई रंग-बिरंगी रंगोलियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दीपावली के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

सोनभद्र। सजौर स्थित साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं साईं हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में शनिवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियां बनाई।

कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग 5वें सेमेस्टर की टीम को प्रथम स्थान, जीएनएम प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान और ईटीसीटी द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कॉलेज की प्रबंधक डॉ. अनुपमा सिंह ने विजेता टीमों को प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं। “छात्र जीवन वह समय होता है जब युवा खुलकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और नई दिशा दे सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम जीवन में आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना को मजबूत करते हैं,” उन्होंने कहा।

अंत में प्रबंधक डॉ. अनुपमा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?