अमित मिश्रा
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । एनटीपीसी की शक्तिनगर स्थित परियोजना में जीएम के पद पर तैनात एक अफसर पर उनकी ही नौकरानी ने दुष्कर्म का प्रयास करने और दूसरी जगह नौकरी करने पर दबाव बनाकर हटवाए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि जीएम एलके बेहेरा ने 28 जुलाई 2024 की रात आठ बजे उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। पीड़िता ने बताया कि वह एनटीपीसी शक्तिनगर में जीएम के पद पर कार्यरत बताए जा रहे एलके बेहेरा के यहां नौकरानी के रूप में घरेलू काम करती थी। उसने छह माह तक उनके यहां काम किया।
आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता ने जीएम के यहां काम करना बंद कर दिया और अगस्त माह से इलाके के एक विद्यालय में नौकरी करने लगी। लेकिन आरोपी ने संबंधित विद्यालय के प्रबंधन से मिलकर काम से हटाने के लिए दबाव बनाया और पांच नवंबर को उसे काम पर से हटा दिया गया।
पीड़िता ने डीएम और एसपी से गुहार लगाई है और शक्तिनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, परियोजना प्रबंधन ने ऐसे किसी मामले की जानकारी पर अनभिज्ञता जताई है। परियोजना प्रबंधन का कहना था कि अगर प्रकरण को लेकर प्रबंधन के सामने कोई शिकायत या जानकारी आती है तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।