न्यायालय में आज नवाब सिंह की जमानत पर होगी सुनावई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रतीक

कन्नौज। जिला एवं सत्र न्यायालय में आज बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह के मामले में सुनवाई की जायेगी। नवाब सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में मंगलवार को किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए थे। पुलिस ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में किशोरी को पेश किया था‚ जहां उसने मजिस्ट्रेट के सामने आने कलमबंद बयान दर्ज कराए हैं।

अब आज बुधवार को इस मामले में नवाब सिंह की ओर से उनके वकीलों ने विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत में उनकी जमानत की अर्जी डाली थी। इस मामले में आज बुधवार को सुनवाई होनी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया था। वहां उनके वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगाई। हालांकि अदालत ने नवाब सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इस मामले में आज बुधवार को सुनवाई होनी है।

Leave a Comment