नवाब सिंह मामला: कालेज में जांच करने पहुंची 5 सदस्यीय फोरेंसिक टीम मौके बैरंग लौटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रतीक

कन्नौज। जिले में नवाब सिंह यादव मामले में फॉरेंसिक टीम कॉलेज परिसर में मौके की जांच करने पहुंची थी‚ लेकिन घंटो तक इंतजार करने के बाद भी जब बंद पड़े उस कमरे में जिसमें नवाब सिंह यादव मौजूद थे‚ बंद मिला‚ तो पूरी टीम बैरंग वापस लौट आयी हालांकि मीडिया के सामने टीम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई।

आपको बताते चलें कि पूरा मामला नवाब सिंह यादव के एक कालेज का है ‚ जहां नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत की जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नवाब सिंह यादव को जेल भेज दिया‚ जिसके बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है‚ इसी को लेकर जब फॉरेंसिक टीम उनके चौधरी चंदन सिंह कॉलेज पहुंची तो फोरेंसिक टीम को कॉलेज परिसर में स्थित वह रूम बंद मिला‚ जिसमें नवाब सिंह ने मौजूद होकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। फोरेंसिक टीम ताला खुलवाने को लेकर कालेज के स्टाफ का घंटो तक इंतजार करते रहे‚ लेकिन मौके पर जब कोई नहीं पहुंचा तो फोरेंसिक टीम को बिना जांच नमूने लिये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।

इस दौरान नवाब सिंह की गाड़ी खड़ी मिली जिसमें सपा का झंडा अखिलेश की फोटो के साथ लगा हुआ था और जो कालेज नवाब सिंह यादव का है उसकी नींव यानि उद्घाटन भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ही किया था‚ जिसका शीलापट भी लगा हुआ है।

Leave a Comment