Search
Close this search box.

वन भूमि पर नगर पंचायत फेंक रहा कूड़ा, पहाड़ी नाले में बहा रहा कस्बे का गन्दा पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। स्वच्छता अभियान को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार पानी की तरह धन खर्च कर रही है , इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा चला कर जनता को जागरूक करने का भी काम कर रही है लेकिन जनपद की एक नगर पालिका परिषद सहित नौ नगर पंचायत स्वच्छता को लेकर स्वयं ही जागरूक नही है और नगरवासियों के लिए बीमारी पैदा कर रही है।

जिला मुख्यालय स्थित चुर्क नगर पंचायत कूड़ा वन विभाग की भूमि पर फेंका जा रहा है,इतना ही नही नगर का गन्दा पानी पहाड़ से निकलने वाले प्राकृतिक नाले में बहा कर उसके अस्तित्व को ही खत्म करने काम किया जा रहा है।

जनपद में नगर पंचायत चुर्क जो पहाड़ के किनारे स्थित है जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता चार चांद लगाती है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन है कि इस सुंदरता पर कूड़ा डम्प करके धब्बा लगाने का काम कर रही है।
नगर पंचायत चुर्क में कुल 10 वार्ड है जिसकी आबादी लगभग दस हजार होगी। नगर पंचायत अपने सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान चला कर नगर को स्वच्छ बनाने का काम कर तो रही है वही दूसरी तरफ पूरे नगर का कूड़ा वन विभाग की जमीन पर डम्प किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा सोन पम्प जाने वाले रास्ते के किनारे वन विभाग की जमीन पर कूड़ा डम्प करने से उठने वाली दुर्गन्ध से आमजन परेशान है।

नगर पंचायत जिस स्थान पर कूड़ा फेंकती है वहाँ से वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा का आवास कुछ ही दूरी पर है।

इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि नगर का कूड़ा वन विभाग की जमीन पर पहले फेंका जाता था जिसे अब वहां से हटाया जा रहा है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat