मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान की जागरूकता के लिए सभासदो में बांटा गया झोला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अध्यक्ष ने प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग न करने को दिलाई शपथ

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में शासन के निर्देशानुसार प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग पूर्णत्या प्रतिबंन्धित कर दिया गया है जिसके तहत चेयरमैन रूबी प्रसाद एवं विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी द्वारा मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान के अन्तर्गत नागरिको व नगर पालिका के सदस्यगण को झोला वितरण किया गया। 


उक्त अवसर पर अध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गयी कि प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग न करे यह हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए नुकसान देय है।


उक्त कार्यक्रम में सदस्यगण मनोज चौबे, राकेश कुमार, भैयालाल, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार हीरावती देवी व नजबुन निशा अजीत सिंह ,सुजीत, विमलेश,संत सोनी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?