खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

घोरावल (सोनभद्र) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खड़देउर मे बुधवार की शाम खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले । मारपीट मे दोनों पक्षों से मिलाकर लगभग एक दर्जन की संख्या में लोग घायल हुए हैं । घायलो को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। गंभीर चोट लगने के कारण दो घायलो को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। दोनों पक्षों ने अपनी – अपनी तहरीर कोतवाली पर दी है पुलिस को मिली तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस ने एक पक्ष से आठ तथा दूसरे पक्ष से चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि एक पक्ष से दिनेश पटेल ने तहरीर देकर बताया कि गांव के जरासंध श्रीवास्तव, भाई अमित श्रीवास्तव, छोटे लाल श्रीवास्तव, हाकिम यादव, मनीष श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव तथा फूलचंद श्रीवास्तव ने खेत जोतने की बात को लेकर उनके और उनके भाई ओमप्रकाश पटेल, अश्वनी पटेल को लाठी डंडा रॉड से मारा पीटा, ट्रैक्टर तोड़फोड़ दिया। और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। दिनेश पटेल से मिली तहरीर पर पुलिस ने उनके पक्ष के सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार व मेडिकल करवाया। मामले से जुड़े आरोपित इन आठ लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 115 (2), 352, 351 (2), 324 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष से फूलचंद श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया कि खेत के मेड़ को जोतने को लेकर विपक्ष के दिनेश पटेल, ओम प्रकाश पटेल, अश्वनी पटेल तथा विनोद पटेल ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारपीट की तथा ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया। फूलचंद से मिली तहरीर पर मामले से जुड़े आरोपित इन चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। तथा उनके पक्ष के घायलो का डॉक्टरी परीक्षण व उपचार करवा कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Leave a Comment