मिशन शक्ति की पहल, सात जोड़ों को मिला परिवारिक समाधान का लाभ, चार जोड़े हुए पुनर्मिलन पर सहमत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- मुख्यमंत्री सम्मानित मिशन शक्ति से विधिक सामंजस्य की राह पर, महिला थाना रॉबर्ट्सगंज ने किया बिछड़ों के वैवाहिक जीवन को सँवारने का प्रयास

सोनभद्र । रविवार को रॉबर्ट्सगंज महिला थाना परिसर में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत एक विशेष परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई महिला थाना इंचार्ज सविता सरोज ने की। यह पहल जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सशक्त करने की रूपरेखा का हिस्सा है।

इस आयोजन में कुल सात वैवाहिक जोड़ों को बुलाकर उनके बीच चल रहे पारिवारिक मतभेदों पर खुलकर बातचीत की गई। सविता सरोज ने अपनी अनुभवपूर्ण सलाह और मध्यस्थता से चार विवाहित जोड़ों को आपसी समझ के साथ साथ रहने के लिए प्रेरित किया। इन जोड़ों ने अंततः खुशी-खुशी अपने-अपने घर लौटने का निर्णय लिया। शेष तीन मामलों में आगे की सुनवाई और गहन काउंसलिंग के लिए तारीख तय की गई और इन्हें भी स्थिरता की राह पर लाने का प्रयास जारी है।

यह प्रयास यह संदेश देता है कि जहां कानून और सुरक्षा की व्यवस्था मौजूद है, वहीं समझौता और संवाद से भी घरेलू गुटबाजी का शांतिपूर्ण समाधान संभव है। मिशन शक्ति योजना केवल प्रतिक्रिया-based कार्रवाई नहीं है, बल्कि संवेदनशील दृष्टिकोण और सामुदायिक जुड़ाव के जरिए समस्याओं का स्थायी निदान है। यह मॉडल अपनों को साथ लेकर चलने, रिश्तों में न्याय और आत्मसम्मान लौटाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हो सकता है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?