सी एस पाण्डेय
बजिया – जौराही बार्डर पर जंगल में मिला शव
मृतक के पुत्र ने दो लोगों के खिलाफ नामजद दिया तहरीर
बभनी (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के जौराही – बजिया बार्डर पर सोमवार की शाम एक अधेड़ का शव नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई।मृतक व्यक्ति घर से 12 दिन से गायब था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी के तलाश में जूट गई।
जानकारी के अनुसार रामप्यारे 50 पुत्र लालमन निवासी कनवा बरवाटोला का शव सोमवार को देर शाम बजिया – जौराही के पास जंगल में कंकाल के रुप में बरामद किया गया।मृतक के लड़के सूरज ने दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है घटना से पहले श्री प्रसाद और जयप्रकाश मेरे पिता को बाइक पर बैठाकर ले गये।दूसरे दिन जब बहन के यहां पता किया तो पिता नही पहुंचे थे।जब उन लोगों से पूछा तो उन लोगों ने बताया कि हमलोग जौराही चौराहे पर छोड़कर चल दिए कहां गए हमलोगों को नही मालूम।सूरज ने बताया कि पिता को चारो तरफ नात रिश्तेदारों में जंगलों में खोजता रहा लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को जोराही जाते समय बजिया – जौराही के बार्डर पर जंगल मे कुछ दुर्गन्ध दिया तो नजदीक जाकर देखा तो मेरे पिता का कपड़ा दिखाई दिया और हड्डी भी दिखाई दी,सिर कुछ दूर पड़ा था और हाथ पैर भी दूर बिखरे हुए थे।सूरज ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मौके पर पहुंच गए और नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। श्री पाल ने बताया कि मृतक के पुत्र सूरज ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू किया है।प्रभारी निरीक्षक ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।सीओ ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है बहुत जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे।







