मिस फेयरवेल समारोह संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मिस फेयरवेल प्रथम बनी खुशबू, द्वितीय वैशाली, तृतीय स्नेहा

0 अश्रुपुरित नेत्रो से विदाई समारोह सम्पन्न

सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में बी०एड० चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं का शनिवार को विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, भजन, नाटक, एकांकी आदि की शानदार प्रस्तुति कर छात्राओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया। छात्राओं में मुख्य रूप से खुश्बू, स्नेहा, वैशाली, शैलजा, श्रीयांशी, आदि ने प्रतिभाग किया। सिनियर छात्राओं ने अपने यादगार लम्हों को जूनियर छात्राओं से साझा किया तथा अनुभवो को कभी न भुलने वाला बताया। प्राचार्या डॉ अंजली विक्रम सिंह ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी तथा छात्राओं को सफलता के मंत्र भी दिये। उन्होने कहा कि खुश रहने, दूसरो की तारीफ करने और अहंकार मुक्त रहने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी असफल नही हो सकता। छात्राओं को विदाई देते समय उनकी भी आँखे नम हो गयी। कार्यक्रम के अन्त में चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासित रह कर हर सफलता अर्जित की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ० कैलश नाथ, मनीष, विनीता केशरी, पंकज सिंह, अनीष, रजनीकान्त, पिंकी, कीर्ति व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment