Search
Close this search box.

नाबालिग लड़के ने शौचालय की दीवार लगा दिया वीडियो कैमरा, छात्राओं का हंगामा,मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कक्षा 11 का छात्र है आरोपी , कैमरे का मोबाइल से किया था कनेक्शन


सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में एक इंटर कालेज में उस वक्त देखने को मिला जब एक नाबालिग छात्र ने शौचालय की दीवार पर सीसी टीवी कैमरा लगाकर उसका कनेक्शन अपने एंड्रायड मोबाइल से कर लिया। शनिवार को शौच के लिए गयी कुछ छात्राओं ने दीवार पर लगे कैमरे को देख लिया और तुरन्त इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से किया। जिस पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया तो आरोपी नाबालिग छात्र के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्थित स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्म देव इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र द्वारा शौचालय की दीवार पर वीडियो कैमरा लगा दिया जिसे शनिवार को शौच के लिए गयी कुछ छात्राओं ने देखा तो जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने तत्काल कालेज के प्रधानाचार्य को दिया तो पीआरबी 112 को मामले की जानकारी दी गयी। वही इसकी सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।


बताया गया कि कालेज के पास आरोपी छात्र अमित मौर्या का मकान है इसलिये वह शौचालय के पास की दीवार पर वीडियो कैमरा लगा दिया था। आरोपी छात्र उसी विद्यालय से कक्षा 10 की परीक्षा पास किया है और अब जिला मुख्यालय के किसी कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। 


वही तमाम अभिभावकों का यह कहना था की प्रधानाचार्य द्वारा अच्छी खासी फीस तो ली जा रही है लेकिन शौचालय का निर्माण भी नही कराया जा रहा है। कालेज प्रबंधन ने सिर्फ नाम मात्र का शौचालय बनाया हुआ है जिससे अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। छात्र-छात्राओं के लिए भी अलग से कोई शौचालय नहीं है लोगों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक को इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्थित स्वतंत्रता सेनानी ब्रम्ह देव इंटर मीडिएट कालेज से अनिल मौर्या का मकान सटा हुआ है। उनके नाबालिग पुत्र द्वारा कालेज के शौचालय की दीवार पर वीडियो कैमरा लगा कर अपने मोबाइल से कनेक्शन कर लिया गया था। आज जिसे कुछ छात्राओं ने दीवार पर लगे कैमरे को देखा तो हंगामा कर दिया और छात्राओं के प्रार्थना पत्र पर आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ बीएनएस की धारा 77 व 11/12 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा लिख कर जांच की जा रही है।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat