नवीन कुमार
प्रभारी मंत्री को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सहित क्षेत्रवासियों ने सौपा ज्ञापन
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को सड़क निर्माण के लिए दिया निर्देश
कोन(सोनभद्र)। सूबे के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने आज जनपद में उप निबन्धक कार्यालय ओबरा का उद्घाटन किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा की अगुवाई में तेलगुड़वा- कोन – विंढमगंज मार्ग की जर्जर हालत को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रभारी मंत्री को बताया कि यह सड़क स्टेट हाइवे 5A नारायणपुर – हाथीनाला को झारखण्ड राज्य से जोड़ती है। इस मुख्य सड़क की दयनीय हालत होने से लोगो को जिला चिकित्सालय पहुचने से पहले मरीज दम तोड़ देता है। यह सड़क तहसील , ब्लाक व जिला मुख्यालय आना जाना होता है जबकि इस सड़क पर कई बालू साइड भी चल रही है। जिससे इस सड़क से राजस्व भी मिल रहा है ,बावजूद इस सड़क को निर्माण हुए 13 वर्ष बीत गए है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए गांव गांव जाना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों के सड़क के कारण कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल इस सड़क को खनिज निधि से निर्माण कराया जाय।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, सुशील चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर, महगू राम, ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान,विनोद कुमार,भोजराज,श्रवण कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।