खनन माफिया पुलिस की निगरानी से खनिज लदे 37 ट्रक लेकर हुए फरार, 20 ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

26 दिसम्बर को आरटीओ और खनिज विभाग की संयुक्त टीम पकड़ा था बालू-गिट्टी लदी 37 ट्रक

एकेएस बालू मंडी में पुलिस की निगरानी में खड़ी थी सभी ट्रके

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में बालू और गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करने वाले माफियाओं का योगी पुलिस का कोई भय नही है तभी तो खनिज विभाग व आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए 37 ओवरलोड ट्रको को अदलहाट थाना पुलिस की कस्टडी में दिए जाने के बाद इन ट्रको को एकेएस बालू मंडी से लेकर सभी चालक फरार हो गए। इसकी शिकायत थाने के उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता ने इन 37 ट्रक वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी अदलहाट को दिए शिकायती पत्र में उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता, हेड कांस्टेबल सोम्मर सिंह यादव के साथ 26 दिसम्बर को समय 08 बजे रात्रि से सुबह 8.00 बजे तक एकेएस बालू मण्डी हाजीपुर थाना अदलहाट पर संयुक्त टीम खनन विभाग व आरटीओ द्वारा सीज किये गये 37 ट्रक लदे खडा कराया गया था।

एकेएस बालू मंडी में गाड़ी नम्बर यूपी 64 बीटी 9491, यूपी 65 केटी 1421 यूपी 50 बीटी 8246, यूपी 64 सीटी 6861, यूपी 64 बीटी 8991, यूपी 67 टी 5334, यूपी 64 बीटी 5859, यूपी61 एटी 4357, यूपी 52 एटी 3069, यूपी62 सीटी 6802, यूपी 64 सीटी 6881, यूपी 61 एटी 1364, बीआर 24 जीसी 4100, यूपी 65 जीटी 2755, यूपी 64 बीटी 8668, यूपी 65 जीटी 1141, यूपी 65 एचटी 1935, यूपी 62 सीटी 8427, यूपी 44 एटी 1689, बीआर 24 जीबी 0041, यूपी 50 एलटी 1873, यूपी62 सीटी 1943, यूपी 65 एफटी0 1292, यूपी 50 सीटी 1711, यूपी 64 केटी 9356, यूपी 52 एटी 1581, यूपी 62 बीटी 0171, यूपी 65 एलटी 7070, यूपी 62 सीटी 3420, यूपी 50 बीटी 5299, यूपी 64 बीटी 9091, यूपी 65 जे0टी0 3177, यूपी 65 जेटी 8572, यूपी 61 टी0 7722, यूपी 50 बीटी 0.9538, यूपी 65 एचटी 9240, यूपी 65 एसटी 2954 की सुरक्षा में मौजूद था कि रात्रि के साढ़े दस बजे के आस पास आचानक गाड़िया स्टार्ट होकर निकलने लगी।

जिस पर उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर सिंह यादव ने देखा कि एकेएस बालू मण्डी के मुन्शी नमोनरायण पुत्र अज्ञात व दो व्यक्ति अज्ञात वाहनों को यह करते हुए भगा रहे है कि बालू मण्डी हमारी है यहां से वाहनों को लेकर भाग जाओ जिस बात पर उक्त वाहनो के चालक इनकी सह व अपने मालिक के सहमति से अपने अपने वाहन को चोरी से लेकर भाग रहे है।

इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स व थाने की सेकेन्ड मोबाइल के सहयोग से इनमें से 20 ट्रको को घेर घारकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वही पुलिस अभिरक्षा में खड़े वाहन सं० यूपी 64 बीटी 8991, यूपी 64 बीटी 5859, यूपी 61 एटी 4357, बीआर 24 जेसी 4100, यूपी 65 जीटी 1141, यूपी 64 बीटी 8668, यूपी 65 एचटी 1935, यूपी 62 सीटी 8427 यूपी 44 एटी 1689, बीआर 24 जेबी 0041, यूपी 50 एलटी 1873, यूपी 62 सीटी 1943, यूपी 64 बीटी 9356, यूपी 65 जेटी 3177, यूपी 65 जेटी 8572, यूपी 61 टी 7722 यूपी 50 बीटी 9538 के चालक अपने मालिक के सहमति से जिनका नाम पता अज्ञात है अपने अपने वाहन को लेकर भाग गये है।

एकेएस बालू मंडी से मुंशी की सह पर लेकर ट्रक भागने पर धारा 303 बीएनएस व 3 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम का अपराध बनाता है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।