नम्बर प्लेट बदल कर रहा था खनिज परिवहन,ट्रक चालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जांच दल पर ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अवैध खनिज परिवहन को लेकर चलाये ज रहे अभियान के तहत आज सदर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा नम्बर प्लेट बदलकर उपखनिज का परिवहन करने में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

खनिज विभाग के खान निरीक्षक मनोज कुमा के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि आठ जनवरी को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी खनन बैरियर के पास मुझ खान निरीक्षक के साथ पुलिस टीम द्वारा उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच किया जा रहा था । जांच के दौरान वाहन सं0 UP64 BT 5488 के चालक जाँच दल को देखकर रात के अन्धेरे का लाभ लेकर भाग गया

इस वाहन का एमचेक ऐप के माध्यम से जाँच करने पर उक्त वाहन नम्बर प्लेट बदलकर उपखनिज का परिवहन किया जाना पाया गया,परन्तु वाहन चालक जाँच टीम को देखकर वाहन को न रोकते हुए बल्कि तेजी व लापरवाही से वाहन को वापस राबर्ट्सगंज की तरफ भगाने लगा जिसके दौरान होमगार्ड ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गये। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया

वही ट्रक चालक ने वाहन तेजीलापरवाही से चलाने के कारण कुछ दुरी पर अन्य लोगो की जाँच टीम का जान जोखिम में डालते हुए डिवाईडर पर चढ़ा दिया गया। वाहन चालक के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचा गया

वाहन सख्या UP64 BT 5488 के चालक संदेश विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी पड़री खलिहारी थाना राबर्ट्सगंज से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि वह ऐसा अपने वाहन स्वामी के कहने पर कर रहा था, जिससे उन लोगों के द्वारा राज्य सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाते हुये आर्थिक लाभ कमा सके।

इस चालक को पुलिस टीम द्वारा बुधवार की रात लोढ़ी खनन बैरियर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में धारा 303(2), 317(2), 61(2) ख, 336(2), 340(2),318(4) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनियम व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस आरोपी चालक को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजेश कुमार दूबे चौकी काशीराम आवास, हेड कांस्टेबल बब्बन रावत शामिल रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?