अमित मिश्रा
कुएं में फिसल कर गिरे अधेड़ की हुई मौत
सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम घर से पास में स्थित कुएं में 60 वर्षिय अधेड़ की गिरकर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार लालधारी उम्र 60 पुत्र स्व0 जोधन निवासी मुसर धारा थाना घोरावल कल शाम को घर के पास में स्थित कुएं पर बैठे थे की अचानक कुएं में गिर गए काफी खोज बिन के बाद पता चला तो परिजनों द्वारा दवा इलाज के लिए घोरावल सीएससी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।