नगर पालिका के विस्तारित इलाके की समस्याओं को लेकर ईओ को सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

सोनभद्र। जनपद की एकमात्र  नगर पालिका सोनभद्र का शासन द्वारा विस्तार किये जाने के बाद विस्तारित नगर पालिका क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं को लेकर समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मुमताज अली के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया। 

जिलाध्यक्ष ने ईओ को बताया कि नगर के विस्तारित क्षेत्र में नाली व रास्ते आदि की काफी दयनीय स्थिति बनी हुई है साथ ही नगर में जल निकासी की पूर्णरूपेण व्यवस्था न होने के कारण नगर के तमाम रोड़, गली बरसात का पानी लगने के कारण खराब होते जा रहे है ,जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

वही बरसात होने के कारण नाली जाम होने व समुचित निकास की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर बहने लग रहा है साथ ही साथ बरसात का पानी घरों में भी घुस जा रहा है। कहीं कहीं रोड़ से ऊपर नाली बना दी गयी है जिसके कारण पानी नाली में न जाकर रोड़ पर ही बह रहा है। बरसात के कारण नगर में मच्छर काफी हो गये है दवा का छिड़काव कराया जाना अति आवश्यक है।

जिलाध्यक्ष ने नगर की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित निस्तारण कराये जाने की मांग किया।

इस मौके पर रमासंकर निषाद जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, अमान खान जिला महासचिव सोनभद्र,राजू अग्रहरी नगर उपाध्यक्ष राबर्ट्सगंज, समीर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment