Search
Close this search box.

सोनभद्र बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी सत्र को लेकर बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवीन कार्यकारिणी सत्र 2024-25 के निर्वाचन हेतु दिनांक 27 दिसंबर 2024 को एल्डर कमेटी की बैठक कार्यवाहक चेयरमैन एल्डर कमेटी भोला सिंह यादव एड. की अध्यक्षता में की गई बैठक मे सत्र 2024-25 के निर्वाचन पर चर्चा की गई, एल्डर कमेटी कार्यवाहक चेयरमैन द्वारा मतदाता सूची दिनाँक 05 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध कराने हेतु महामंत्री राजीव सिंह गौतम को निर्देशित किया गया जिसपर विचारो परान्त निर्णय लिया गया कि 30 नवम्बर 2024 को सदस्य अभियान क्लोज कर 05 दिसंबर 2024 को सूची दी जाएगी जिसके उपरान्त दिनांक 20 दिसंबर 2024 को मतदान व 21 दिसंबर 2024 को मतगणना व घोषणा की जाएगी, बैठक मे अरुण प्रताप सिंह एड0 उमेश कांत श्रीवास्तव एड0 सदस्यगण एल्डर कमेटी, व अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह एड, व महामंत्री राजीव सिंह गौतम एड0 उपस्थित रहे.।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat