



अमित मिश्रा
सोनभद्र जिले के नगवा ब्लॉक के छोटे से गाँव डोरिया से निकले मयंक भूषण सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मयंक के पिता स्वर्गीय कृष्णकांत सिंह और माता कुसुम लता ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अपनी शुरुआती शिक्षा वाराणसी के प्रतिष्ठित सेंट्रल हिंदू स्कूल से पूरी करने के बाद मयंक ने आईआईटी रुड़की से अप्लाइड मैथमेटिक्स में बी.टेक और एम.टेक की डिग्री हासिल की।
यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पार करना आसान नहीं होता। मयंक का यह छठा प्रयास था। इससे पहले वह तीन बार मेंस और दो बार इंटरव्यू तक पहुँच चुके थे, लेकिन हार नहीं मानी। इस बार उन्होंने 804वीं रैंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि लगातार प्रयास और आत्मविश्वास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। मयंक आज युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं।