



नवीन कुमार
कोन (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकतवार में शनिवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
मृतका के पिता गिरधारी साह पुत्र स्व. कबेला साहब, निवासी ग्राम बीरबल थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड) ने कोन थाने में दी गई लिखित तहरीर में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी नकतवार निवासी छोटेलाल पुत्र राजमोहन से हुई थी। शादी के बाद से ही दामाद छोटेलाल, सास बुधनी देवी और ससुर राजमोहन लगातार दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
गिरधारी साह का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शनिवार को तीनों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया।
थाना निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 80(2)बी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।