दुद्धी(सोनभद्र):कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में एक किसान के घर के सामने खलिहान में रखे पुराल में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाई। शनिवार को दोपहर में अचानक डूमरडीहा गांव की महिला समाजसेवी सरोजा देवी पत्नी माधव प्रसाद के घर के बाहर खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने वाकये की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को देते हुए उसे काबू में लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच पानी के प्रेसर से जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आग से मवेशी के लिए बनी झोपड़ी व घर का बरामदा जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने साजिश के तहत अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
घर के बाहर रखे पुआल में आग लगने से हजारों की क्षति
Vishnu Agrahari
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं